आप स्मार्टफोन के बारे में जानते है और इसको इस्तेमाल भी करते है। आप स्मार्ट वॉच भी जानते होंगे। लेकिन क्या आपने स्मार्ट शूज के बारे में सुना है। हैल्थ और फिटनेस के लिए इन शूज को स्पेशली डिजाईन किया गया है।
हाल ही में स्मार्टफोन मेकर चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने मीडिया ब्रांड के तहत स्मार्ट शूज लांच किया है इनका नाम 90 मिनट अल्ट्रा स्मार्ट स्पोर्टवियर रखा गया है। इस शूज में Intel Curie नाम की चिप लगी लगी हुई है जो रियल टाइम फिटनेस डाटा स्टोर करती है।
हाल ही में स्मार्टफोन मेकर चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने मीडिया ब्रांड के तहत स्मार्ट शूज लांच किया है इनका नाम 90 मिनट अल्ट्रा स्मार्ट स्पोर्टवियर रखा गया है। इस शूज में Intel Curie नाम की चिप लगी लगी हुई है जो रियल टाइम फिटनेस डाटा स्टोर करती है।
- ये शूज प्रोफेशनल रनर्स के लिए खास तौर पर डिजाईन किये गए है।
- इन शूज के सोल को एंटी स्किडवियर के साथ डिजाईन किया गया है।
- इसमें एयर कुशंस और एंटी बेक्टिरिया इनसोल भी लगा हुआ है।
- शूज में लगी हुई इंटेल चिप के जरिये आपके कदमो की नापी हुई दूरी,कैलोरी खपत,रफ़्तार आदि को ट्रैक करता है।
- एक बार चार्ज करने पर यह चिप 90 दिनों तक काम करती है।
- यह शूज काले,नीले और गुलाबी कलर में आते है।
- श्याओमी ने अपने इस स्मार्ट शूज की प्राइस 2 हजार 884 रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment