आप Walmart company के बारे में तो जानते होंगे। आपको पता है कि ये कंपनी किसने शुरू की थी? इसका जवाब हे सैम वाल्टन Sam Walton ।
बच्चपन में सैम वाल्टन ने दूध बेचा,घर घर जाकर अख़बार बाटते थे और होटल में वेटर का काम भी किया था।
यह शख्श दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में आने वाली कंपनी Walmart का संस्थापक है।
सैम वाल्टन को modern retail का जनक कहा जाता है।
सैम वाल्टन इतने अमीर कैसे बने? वो क्या चीज थी जिससे वो इतनी बड़ी कंपनी बना डाली?
इसका जवाब है उनका द्रढ़ निश्चय और उनका कमीटमेंट बिज़नस को
सैम वाल्टन ने बिज़नस करने के 10 Rules बताये।
Business करने के 10 Rules in hindi
तो चलिए इन Rules के बारे में चर्चा करते है -
1 - अपने व्यवसाय के प्रति सम्मर्पित रहिये।
आपको आपके बिज़नेस पर किसी भी और व्यक्ति से ज्यादा यकीन होना चाहिए।यदि इंसान में अपने काम के प्रति passion है,तो वह अपने अंदर की सारी खामियों से पार पा लेगा।
उन्होंने कहा कि "मुझे नही पता की आदमी Passion के साथ पैदा होता है या फिर इसको develop करता है लेकिन इतना जरुर जानता हूं कि passion की जरुरत पड़ती है"।
अपने काम से प्रेम करो और उसे बेस्ट possible way में करो।
2 - profit को सभी काम करने वालो में बाटों और उन्हें partner की तरह treat करो।
इसके बदले में आपके employee भी आपको As a partner treat करेंगे।बेशक कंपनी पर अपना control रखिये but lead as a servant.
3 - Motivate your Partners
सिर्फ Money और Ownership काफी नही है।हर रोज अपने partners को motivate करो।लक्ष्य बड़े निर्धारित करो।competition को बढ़ावा दो।कर्मचारियों को बेहतर करने के लिए उत्साहित कीजिये।
अपने आप को predictable मत बनाइये।लोगो को guess करने दो की आपका अगला कदम क्या होगा।
4- अपने partners को हर संभव चीज communicate करो।
ऐसा करने से वो business को बेहतर समझ पायेंगे।जितना ज्यादा वो समझेंगे वो उतना care करेंगे।
5 - आपके partners और कर्मचारी business के लिए जो करते हे उसकी प्रसंशा कीजिये।
सैलरी और शेयर देने में आपको एक तरह की loyalty मिलेगी , लेकिन हर की अपने काम की प्रसंशा सुनना चाहता है।हम अक्सर अपनी प्रसंशा सुनना चाहते है।
सही समय पर , सही शब्दो द्वारा की गयी सच्ची प्रसंशा का कोई विकल्प नही है।ये बिलकुल फ्री है।फिर भी एक खजाने के बराबर होती है।
6 - Celebrate Your Success
यदि आप असफल होते है,तो उसमें कुछ humor खोजिये।अपने आपको बहुत seriously मत लीजिये।
जब आप tension फ्री होते है,तो आपके आस पास के लोग भी tension फ्री महसूस करेंगे।
उत्साह दिखाइये।हमेसा जब सब फेल हो जाये तो रंग बिरंगे कपड़े पहनकर कोई भी silly गाना गाइये।फिर सभी को आपके साथ गाने को कहिये।
अपनी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए वाल स्ट्रीट पर मत नाचिये।ये किया जा चुका है।कुछ नया सोचिये।
7 - अपनी company में हर किसी को सुनिये और ऐसा उपाय निकालिये की वो आपस में बात करे।
जो सामने बैठते हे वो customer से बात करते है।इसलिए यह जानने की कोशिस करे की वो क्या जानते है।
8 - अपने customer को उम्मीद से ज्यादा दीजिये। यदि आप ऐसा करेंगे तो वो बार बार वापस आयेंगे।
उन्हें वो दीजिये जो वो चाहते है और फिर उससे थोड़ा ज्यादा दीजिये।
उनको पता चलना चाहिए की आप उन्हें appreciate करते है।अपनी साडी गलतियों को स्वीकार किजिये और excuse मत दो।माफ़ी मांगिये।
आज तक दो सबसे जरूरी शब्द जो मेने Walmart sign के नीचे लिखे थे "sanctification guaranteed"
वो आज भी ऐसे ही लिखे हुए है।उनकी वजह से इतना कुछ हो पाया।
9 - अपने खर्चो को competition से बेहतर ढंग से control कीजिये।
यही पर आप competition advantage पा सकते है।आप बहुत सारी गलतिया करके भी उभर सकते है यदि आपके operations efficient हो ।
आप बहुत brilliant होते हुए भी business से बाहर हो सकते है।अगर आप बहुत insufficient हो।
10 - धारा के विपरीत तैरिये। दूसरी तरफ जाइये।
Conventional wisdom को छोड़िये।अगर हर कोई काम को एक ही तरीके से कर रहा है तो बहुत ज्यादा chance है कि आप उलटी दिशा में जाकर अपना Aim पा सकता है।लेकिन इस बात के लिए तैयार रहिये की आपको बहुत सारे लोग ये इशारा करेंगे की आप गलत दिशा में जा रहे है।
Source :- Book "Sam Walton:Made in America"
I recommended you to read this book for better knowledge for business.
I recommended you to read this book for better knowledge for business.
No comments:
Post a Comment