Saturday, January 28, 2017

जानिये E-Commerce के बारे में - E Commerce Benefit In Hindi

benefit of online shoping

E-Commerce का मतलब यह है कि इंटरनेट Internet  के माध्यम से व्यापार Business करना। आज इन्टरनेट Internet के द्वारा व्यापार करना बहुत आसान हो गया है।

Types Of E commerce In Hindi - 

इन्टरनेट Internet के माध्यम से कई वेबसाइट्स Websites अपना व्यापार कर रही है। इसके द्वारा उपभोक्ताओं Consumer को उनका मनचाहा सामान उनके घर Home Delivery तक पहुचाया जाता है। उपभोक्ता कई Online Websites से शॉपिंग कर सकते है और वो भी घर बैठे। कई वेबसाइट सर्विसेज का कार्य भी कर रही है। यह E-Commerce व्यापार कई तरह का होता है। जिनमे से Business To Customer (B2C), Business To Business (B2B) आदि व्यापार किये जाते है। इस के द्वारा ग्लोबल ट्रेडिंग भी पॉसिबल हुई है। 
इस तरह के व्यापार में कई सर्विसेज भी आती है। कंपनियां उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सर्विसेज प्रोवाइड करवाती है जिनमे से E- Recharge, Online Ticket Booking, Banking etc प्रमुख है । इनके अलावा मैकेनिकल सर्विसेज ,इलेक्ट्रिकल सर्विसेज,ऑटोमोबाइल सर्विसेज,कैब Booking, शेयर Market,सोशल सर्विसेज इत्यादि।

E-Commerce के सौदो में भुगतान करने का तरीका - How can Pay On Online in E Commerce In Hindi -

Cash On Delivery - इस प्रकार के भुगतान में Customer किसी प्रोडक्ट का भुगतान By Cash करता है।प्रोडक्ट की Delivery के समय डिलीवरी Boy को Payment किया जाता है।
कई E-Commerce कंपनियां COD सर्विस प्रोवाइड करती है जिनमे amazon, flipkart, snapdeal प्रमुख है।

इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा (Internet Banking)  -  Payment भुगतान के इस तरीके में पेमेंट का Online Transfer किया जाता है।इसमें एक बैंक Account से दूसरे बैंक Account में फण्ड Transfer किया जाता है।
Credit Card और Debit कार्ड के द्वारा - भुगतान के इस तरीके में खरीदे गए प्रोडक्ट्स का पेमेंट Credit Card या डेबिट Card से किया जाता है।
इसके अनुसार आपके बैंक Account से बैलेंस का Transfer कंपनी के Account में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से होता है । ये क्रेडिट एंड डेबिट कार्ड बैंक उपलब्घ करवाते है।
E-Commerce के लाभ- Advantages Of E commerce In Hindi -  
  • मार्केट का फैलाव हुआ है। लोगो तक तेजी से पहुच बड़ी है।
  • इसमें प्रोडक्ट Whole Seller से सीधा Customer तक पहुच रहा है। बीच में Retailer का कार्य कम हो गया है।
  • उपभोक्ताओं को सामान सस्ता मिल रहा है। 
  • कस्टमर्स को तेजी से सर्विस मिल रही है।
  • व्यापार में ग्रोथ हुई है।
  • सूचनाओं के आदान प्रदान में तेजी आई है। कम्युनिकेशन गैप कम हुआ है।

तो दोस्तों आपको E-Commerce पर हमारा यह आर्टिकल केसा लगा । हमे जरूर बताना।

और भाइयो subscribe जरुर कर लेना ........

No comments:

Post a Comment