Thursday, February 2, 2017

2050 में आप अमर हो जाओगे - Future Technology of 2050 Hindi article

best news on future


डॉ इयान पियर्सन (Dr Ian Pearson) जो की एक बहुत बड़े Futurologist है। डॉ पियर्सन बिलकुल सटीक भविष्यवाणी करने में माहिर माने जाते है। उनकी 85 % भविष्यवाणी सही साबित हुई है। डॉ पियर्सन ने फ्यूचर की टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ भविष्यवाणी की है।
Dr Ian Pearson की कुछ भविष्यवाणी - Prediction of Future by Ian Pearson in Hindi
पियर्सन के मुताबिक सन 2050 तक मनुष्य (Human) ऐसी तकनीक विकसित कर लेगा जिसके द्वारा आपके दिमाग को मशीन में डाउनलोड किया जा सकेगा।
इस तकनीक से फायदा यह होगा की अगर आप मर भी जाओगे तो भी आप मशीन में हमेशा मौजूद रहेंगे। आप मशीन में एक Video File की तरह होंगे जिसे जब चाहे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
पियर्सन आगे कहते है कि यह तकनीक शुरुआत में बहुत महंगी होगी। केवल अमीर लोग ही इसका फायदा उठा सकेंगे । आम लोगों तक इसकी पहुँच 2080 तक हो पाएगी। साइंस बहुत ज्यादा तरक्की कर चूका है और भविष्य में हम वो तकनीक देख सकते है जिसके बारे में आज सोच भी नहीं सकते हैl

robotic tech hindi


पियर्सन के अनुसार 2050 तक जिन्दा कंप्यूटर बन जाएगा। युवाओं को कभी भी मौत नही आएगी। पियर्सन ने इसका एक Example भी दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे महंगा और पॉपुलर गेमिंग कंसोल सोनी प्लेस्टेशन का वर्तमान मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 35 गुना ज्यादा पावरफुल है। इसे इंसानी दिमाग का 1% भी कह सकते है।
पियर्सन के अनुसार सोनी का यह प्लेस्टेशन 2050 में इंसान के दिमाग से 5 गुना शक्तिशाली होगा। पियर्सन आगे कहते है कि ये तकनीक आने वाली है और यह कोई मजाक भी नही है। उन्होंने आगे कहा कि कई सो सालो पहले जब कोई कहता की इंसान आसमान में उड़ेगा तो लोग उसको बेवकूफ कहते। लेकिन आज यह पॉसिबल है। इंसान आज Airplane  बना चुका है।
और हाँ मोबाइल को कैसे Ignore कर सकते है। आज से कुछ साल पहले अगर कोई बिना तार वाले फ़ोन की बात करता तो इसको मजाक बनाया जाता था। लेकिन आज मोबाइल फ़ोन हकीकत है।

और दोस्तों किसी ने पहले सोचा था कि इंसान चाँद पर भी पहुंच जाएगा। लेकिन हां आज इंसान चाँद क्या मंगल तक पहुचने की तैयारी कर रहा है।
इसलिए Nothing Is Impossible।
द गार्जियन में छपी एक खबर के अनुसार।

2 comments:

  1. Sir ap na blogging kasa Start ki please guide me
    surjitsingh005911@gmail.com
    Please contact this email

    ReplyDelete