Tuesday, January 24, 2017

भूकम्प आने से पूर्व सूचित करेगा चीन का यह सेटेलाइट - China Satellite Sense Earthquake In Hindi

satelite

आने वाले कुछ दिनों में चीन China एक ऐसा सेटेलाइट लॉन्च करने वाला है जो भूकम्प Earthquake  आने से पूर्व सुचना देगा। चीन का यह सेटेलाइट Satellite इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डाटा इकट्टा करने में सक्षम होगा। इसी के द्वारा यह सेटेलाइट भूकम्प Earthquake का पूर्वानुमान देगा।
चीनी अधिकारियो के मुताबिक यह सेटेलाइट मई में लॉन्च होगा। इस सेटेलाइट का उपयोग चीन और उसके आस पास भूकम्प की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिये किया जाएगा।

इस मिशन के डिप्टी चीफ शेन शुई के अनुसार इस सेटेलाइट को इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि यह 5 वर्ष तक बिना किसी रुकावट के स्पेस में रह सकता है।

इस सेटेलाइट Satellite की खास बात यह होगी की 6 रिक्टर के भूकम्प Earthquake की सुचना पहले ही दे देगा। अब देखने वाली बात होगी की यह चीनी सेटेलाइट Satellite कितना कितना कारगार साबित होता है और भूकम्प से यह होने वाले जन घन के नुकसान को कितना सीमित करता है।

No comments:

Post a Comment