Monday, January 23, 2017

भारत के 5 अजीब स्‍टार्टअप्‍स :ये कॉलम आपको जरुर पड़ना चाहिए 5 Funny (Ajeeb) StartUp Of India In Hindi

भारत के 5 अजीब स्‍टार्टअप्‍स 
(5 Funny Startup Of India In Hindi): - 

funny start up

आजकल के ज्यादातर स्टार्टअप्स Startup ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Online Platform पर होते है जो की लोगो की सामान्य जरूरतों (रोटी, कपडा और मकान) को पूरा करने में मदद करते है l 

लेकि‍न भारत कई तरह के स्‍टार्टअप्‍स Start Up का घर हो गया है जो लोगों की उन जरूरतों को पूरा कर रहा है जि‍नके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। यह स्‍टार्टअप्‍स Startup बेहद असामान्‍य परेशानि‍यों को सुलझा रहे हैं। ऐसे ही 5 अजीब स्टार्टअप्स Start Up के बारे में हम आज आपको बताएंगे l

Startup of India Hindi Article -
1. अपनी शादी पर वि‍देशी गेस्‍ट बुलाएं :- ज्‍वाइनमाईवेडिंग (Join My    Wedding) -


join my wedding .com

विदेशी मेहमानों को भारत की शादियां काफी आकर्षि‍त करती हैं। हालांकि‍, हर पर्यटक को आमंत्रण तो नहीं मि‍लता। "ज्‍वाइनमाईवेडिंग" Join My Wedding एक ऐसा स्‍टार्टअप है जो वि‍देशि‍यों को शादि‍यों में आने के लि‍ए इन्‍वाइट Invite करता है। इसके साथ ही आपको पैसे भी मि‍लेंगे। 

2. रेडी मेड Rady made रोटि‍यों की डि‍लि‍वरी :- जस्‍टरोटी (Just Roti)


roti

यह एक स्‍पेशल तरीके का फुड डि‍लि‍वरी स्‍टार्टअप है "जस्‍टरोटी" Justroti लोगों को रेडी मेड रोटि‍यां पहुंचा रहा है। तो अगर आप कि‍सी होटल में रुके हो तो आप वह से जस्टरोटी पर आर्डर कर सकते हो या फिर आप खुद कोई सब्‍जी बनाते हों तो जस्‍टरोटी Justroti.comआपको रोटि‍यां पहुंचा देगा।

3. मंदि‍रों में भी मि‍लेगा वाईफाई :- पूजाशोप्पी (Pooja Shoppe)


shoppeee


यदि कभी आपको किसी मंदिर temple की लाइव आरती को रि‍कॉर्ड कर कि‍सी को भेजना हो और आपका  मोबाइल डाटा आपको धोखा दे दे। तो ऐसे में एक स्‍टार्टअप startup आपके काम आ सकता है। Pujashoppe करीब 3,000 से ज्‍यादा मंदि‍रों में फ्री वाईफाई Free Wifi In temple उपलब्‍ध करा रहा है। इसके अलावा, यह स्‍टार्टअप startup पूजा के लि‍ए अन्‍य सामाग्रि‍यों की बि‍क्री भी कर रहा है।

4. बैचलर्स के लि‍ए बोरि‍या बि‍स्‍तर का जुगाड़:- 
    बोरिया बिस्तर (Boriya  Bistar) -

boriya
आप जब नए शहर City में शिफ्ट होते हो तो घर को अरेंज करने में सबसे ज्‍यादा दि‍क्‍कत आती है। कुछ चीजों को पूरा करने में काफी समय भी लग जाता है जैसे कि‍ आपका बि‍स्‍तर Bistar। यह जि‍तना सुनने में आसाना लगता है उतना ही मुश्‍कि‍ल भी है। इसके लिए आप बोरिया बिस्तर स्टार्टअप startup की मदद ले सकते है ,Boriya Bistar नाम का स्‍टार्टअप लोगों को बेड, बेडशीट, डि‍श और दूसरी चीजों का पूरा पैकेज उपलब्‍ध कराता है।

5. आपके लि‍ए छोटू का इंतजाम: - बुकमाईछोटू (Book my Chotu)


bookmychotu.com

आजकल छोटे छोटे काम के लिए हेल्पर ( Helper) के आवश्यकत्ता होती है इसके लिए आप "बुकमाईछोटू" Bookmychotu की मदद ले सकते हो जो आपकी हर जगह पर हेल्प help करेगा l सर्वि‍स पर्सन प्रति‍ घंटे के हि‍साब से काम करते हैं। कंपनी ने स्‍पष्‍टीकरण दि‍या है कि‍ उनके छोटू की उम्र 18 साल से ज्‍यादा है।


For More information About These Interesting Start Up , Connect With Us  

दोस्तों ऐसी ही शानदार पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहिये और हमारी लेटेस्ट पोस्ट read करते रहिये ...


No comments:

Post a Comment