Tuesday, January 24, 2017

Bank के अलावा Business में Funding की व्यवस्था कहा से करे - 5 best ways for funding In Business In Hindi

funding in business

आजकल किसी भी काम में या कारोबार Business में फंडिंग Funding बहुत ही अहम होती  है l एक सर्वे Survey के मुताबिक भारत India  में 93 फीसदी कारोबार शुरूआती पहले साल में ही फेल हो जाते हैं या फिर किसी न किसी वजह से बंद कर दिये जाते हैं l इन वजहों में कैपिटल (Capital) एक अहम वजह होती हैl
बिज़नस (Business) में एक आईडिया Idea के साथ साथ फंडिंग (Funding) की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है l हर किसी बिज़नस (Business) मे एक ऐसा समय आता है जब आप को लगता है कि अब बिज़नस के लिये फंडिंग (Funding) की व्यवस्ता कहा से की जाये l
तो अब हम आपको बताते हे की फंडिंग की व्यवस्था कहा से हो सकती है -
5 Best Ways for Funding In Business Hindi Article -

भारत में आमतौर पर फंडिंग के लिए बैंकों Banks पर निर्भर रहते हैं परंतु आज कल ऐसी कई प्राईवेट कंपनीया है जो आप को नया बिज़नस (Business) करने या अपने पुराने बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए, पैसे जुटाने में आप की मदद करती है l 

आइये इनके बारे मे हम आपको बताते है- Ways Of Funding Hindi

1. क्राउडफडिंग (Crowd Funding) के द्वारा :- In Hindi   
business hindi

क्राउडफंडिंग (Crowds funding ) एक नया तरीका है जि‍सके जरि‍ए आप किसी  भी स्‍टार्टअप (Startup) के लिए फंडिंग Funding जुटा सकते हैं। यह एक तरह से एक ही समय पर एक से ज्‍यादा लोगों की ओर से लिया गया लोन Loan, प्री-ऑर्डर (Pre Order), कंट्रि‍ब्‍यूशन contribution या इन्‍वेस्‍टमेंट investment होता है।
इसके लिए आपको अपने बि‍जनेस की डि‍टेल को क्राउडफंडिंग प्‍लैटफॉर्म पर अपलोड करना होता हैं। वहाँ पर अपने बिज़नस का Idea, Aim (मकसद ), Plan , Profit  कैसे होगा और कितने प्रतिशत तक हो और  कितनी फंडिंग के आवश्यक्ता होंगी l यह सब जानकारी आप को क्रोउड फंडिंग (Crowds funding ) के प्लेटफार्म पर अपलोड करने होती है l इसके बाद लोग उसके बि‍जनेस के बारे में पढ़ते हैं और आप के बिज़नस पर इन्वेस्ट करने के बारे में वि‍चार करते हैं। यहां जिस किसी  को भी आप के बि‍जनेस पर भरोसा लगता है वह आपकी मदद कर सकता है। इस तरह से भी आप अपने बिज़नस के लिए फंडिंग जूटा सकते है l
भारत में पॉपुलर क्राउडफंडिंग साइट्स:- Crowds Funding Sites

Indiegogo,Fundlined,Ketto, Wishberry और Catapooolt etc

2. एंजेल इन्‍वेस्‍टमेंट:- (Angel Investment) -

एंजेल इन्वेस्टर्स (Angel Investment) को बिज़नस एंजेल (Business angel), इनफॉर्मल इन्वेस्टर (Informal Investor), एंजेल फाउंडर (Angel founder), प्रोवेट इन्वेस्टर (Private Investor),और सीड इन्वेस्टर(Seed Investor) के नाम से भी जाना जाता है l मुख्यतः एंजेल इन्वेस्टर के रुचि‍ नए कारोबारों में इन्‍वेस्‍ट करने में रहती है। यह ग्रुप ऑफ नेटवर्क में भी काम करते हैं जहां वह Proposals में इन्‍वेस्‍टमेंट करने से पहले उसे देखते हैं।
कही बड़ी कंपनी जैसे Google,Yahoo और Alibaba को भी शुरू करने मे भी एंजेल इन्वेस्टर (Angel Investor) का योगदान रहा हैं l यहां इन्‍वेस्‍टर्स कंपनी में 30 फीसदी तक की इक्‍वि‍टी लेता है। ( इक्विटी को आम बोलचाल में Share या Stock भी कहा जाता है) 

भारत में पॉपुलर एंजेल इन्‍वेस्‍टर्स:- Popular Angle Investor In India

इंडि‍यन एंजेल नेटवर्क, मुंबई एंजेल्‍स, हैदराबाद एंजेल्‍स


business funds in hindi


3. वेंचर कैपि‍टल:- (Venture capital ) - Investment In Hindi
वेंचर कैपिटल (Venture Capital) के अंतरगत आप कोई भी बड़ा बिज़नस कर सकते है या फिर अपने बिज़नस में बड़ा दांव लगा सकते हैं। वेंचर कैपि‍टल्‍स (Venture Capital) प्रोफेशनली मैनेज्‍ड फंड्स होते हैं जो की उन कंपनि‍यों में Invest या निवेश  करते हैं जहां संभावनाएं ज्यादा होती हैं। वह आमतौर पर Equity के खि‍लाफ बि‍जनेस में इन्‍वेस्‍ट करते हैं और आईपीओ (IPO: Initial Public Offerings) आने के बाद बाहर हो जाते हैं। वेंचर कैपि‍टल इन्‍वेस्‍टमेंट (Venture Capital Investment) छोटे कारोबार के लि‍ए सही रहते हैं। भारत में मशहूर कंपनीया जैसे फ्लि‍पकार्ट, उबर आदि‍ पहले ही एक्‍जि‍ट स्‍ट्रैटजी के साथ लाखों-करोड़ों डॉलर का Use Investment के लि‍ए कर रही हैं।  
Note - आईपीओ (IPO)- पहली बार जब कंपनी अपने शेयर आम लोगो के बीच उतारती है तो उसे आईपीओ कहा जाता है l

4.कंपनि‍यां भी दे रही हैं पैसे:- Big Companies Invest In Small Start up Hindi-

भारत में कई Public Sector कंपनीया भी आजकल इन्वेस्टमेंट investment के तौर पर Startup में Fund Invest कर रही है l हीरक जयंती के शूभ अवसर पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने स्‍टार्टअप के लिए 100 करोड़ रुपए का फंड बनाया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्‍टार्टअप सेक्‍टर में नए आइडियाज को बढ़ावा देने के लिए ‘ओएनजीसी स्‍टार्टअप’ फंड बनाया गया है। कंपनी द्वारा यह कदम भारत सरकार के ‘स्‍टार्टअप इंडिया स्‍कीम’ को बढ़ावा देने के लिए उठाया है। 

5.बि‍जेनस इन्‍क्‍यूबेटर्स और एक्‍सेलेरटर्स:- Business Incubators and Accelerators -
किसी स्टार्टअप बिज़नस Start Up Business को शुरू करने वाले इन्‍क्‍यूबेटर्स और एक्‍सेलेरटर्स Incubators and Accelerators प्रोग्राम जैसी फंडिंग ऑप्‍शन को भी आप देख सकते हैं। यह प्रत्येक बड़े  शहर में उपलब्ध हैं, यह प्रोग्राम हर साल हजारों स्‍टार्टअप बि‍जनेस की मदद करते हैं। यह प्रोग्राम 4 से 8 माह के लि‍ए चलते हैं। 

उदाहरण के तौर पर भारत में पॉपुलर कुछ प्रोग्राम जैसे:- Some Popular Incubators and Accelerators programs in India -
एमि‍टी इनोवेशन इन्‍क्‍यूबेटर, एंजेल प्राइम, सीआईआईई, आईएएन बि‍जनेस इन्‍क्‍यूबेटर, वि‍ल्‍लग्रो, स्‍टार्टअप वि‍लेज, टीलैब्‍स

तो दोस्तों हमें जरुर बताएगा की आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा,और अधिक जानकारी के लिए हमे कांटेक्ट और कमेंट करे l Subscribe करे ..

No comments:

Post a Comment