Saturday, January 28, 2017

Success Story - 16 साल के बच्चे ने 42 करोड़ का ऑफर ठुकराया - A Boy Success Story In Hindi


एक 16 साल का बच्चा क्या कर सकता है?अगर आप को यह सवाल किया जाए तो आपका जवाब होगा पढ़ाई।
मगर आपको जानकर यह हैरानी हो सकती है कि एक 16 साल के बच्चे को 42 करोड़ का ऑफर मिला है। जी हां! हम सच्च कह रहे है ब्रिटेन के रहने वाले 16 साल के एक स्कूली स्टूडेंट मुहम्मद अली को अपनी वेबसाइट के लिए यह ऑफर मिला है। मगर अली ने अपनी इस वेबसाइट को बेचने इंकार कर दिया है। अली ने जो वेबसाइट बनाई है वो यह बताती है कि रियल टाइम पेसो की बचत कैसे करे। अली ने इस वेबसाइट को लोगो के पैसे बचाने के लिए डिज़ाइन किया है। अली इससे पहले वीडियो गेम्स और स्टॉक मार्केट एप्प्स बना चुका है। उसने 12 वर्ष की उम्र में इस सब की शुरुआत की थी।
अली ने ऑफर ठुकराने के कुछ कारण बताये जिनमे से ये प्रमुख है-
  • अली ने कहा " हम लन्दन में एक निवेशक से मिले जिसकी ग्लोबल डेटा कंपनी है। उन्हें यकीन नही हुआ की ऐसा प्लेटफार्म बना भी है।मुझे लगता है कि यह दुनिया की पहली ऐसी वेबसाइट है जिससे हम ज्यादा पैसा कमा सकते है।
  • दूसरी वजह यह बतायी की इस टेक्नोलॉजी की वैल्यू करोड़ो में है और में इससे अपना नाम कमा सकता हूँ।ये रिस्क है लेकिन इससे मुझे घर घर पहचान मिलेगी।
  • तीसरी वजह यह है कि दुनिया में उसका इस टेक्नोलॉजी का कोई प्रतिद्वंदी नही है।
तो दोस्तों आपको यह रियल स्टोरी केसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताईगा।

No comments:

Post a Comment