हाल ही के वर्षों में मोबाइल गेम्स के क्षेत्र में बूम आया है। जैसे जैसे स्मार्टफोन्स की संख्या बढ़ रही है,वैसे वैसे मोबाइल्स में खेले जाने वाले गेम्स में भी बढ़ोतरी हुई है।आज मोबाइल्स गेम्स ने दुनिया को दीवाना बना रखा है। कैंडी क्रश,टेम्पल रन, एंग्री बर्ड्स जैसे गेम्स करोड़ो लोगो की पसंद बने हुए है। आपको तो याद ही होगा कि पोकेमोन गो नामक मोबाइल गेम कितना ज्यादा पसंद किया गया था।
यूज़र्स की पसंद के मुताबिक और करंट ट्रेंड के अनुसार मोबाइल गेम बनाये जा रहे है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है,वैसे ही डिमांड है।
यूज़र्स की पसंद के मुताबिक और करंट ट्रेंड के अनुसार मोबाइल गेम बनाये जा रहे है। जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है,वैसे ही डिमांड है।
मोबाइल गेम्स के क्षेत्र में कैरियर -
इस क्षेत्र में कैरियर की बहुत अच्छी सम्भावना है। मोबाइल गेम्स developers की सख्त आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपको JAVA, C, C++ और 2डी और 3डी गेम developing तकनीक का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए।
मोबाइल गेम्स developing के क्षेत्र में अलग अलग तरह के रोजगार है। रोजगार का चुनाव अपने रुझान और काबिलियत को देखकर करना चाहिए।
तो आइए दोस्तो इस क्षेत्र के कुछ रोजगार के बारे में बात करते है-
मोबाइल और कंप्यूटर गेम Developer -
इसमें कंप्यूटर गेम या ऑडियो वीडियो प्रोड्यूसर का रोजगार अवसर है।
इसमें कैरियर बनाने के लिए कंप्यूटर की अच्छी समझ के साथ डिजाइनिंग और 2D,3D मोडयूलिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी होना आवश्यक है।
साउंड इंजीनियरिंग,कम्प्यूटर लैंग्वेज जैसे C++ की नॉलेज होनी चाहिए।
एनिमेटर का क्षेत्र -
एनिमेटर किसी भी गेम के कार्टून करैक्टरस के हर पहलु पर कार्य करते है।
एनिमेटर का मुख्य कार्य किसी भी कार्टून कैरेक्टर को विकसित करना होता है।
कैरेक्टर किस तरह दिखेगा,उसकी भावनाएं किस तरह दिखेगी,यह सब निर्धारित करना एनिमेटर का काम होता है।
इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए एनिमेटर को 2D और 3D मोडयूलिंग का बहुत अच्छा ज्ञान होना जरूरी है।
कार्टून कैरेक्टर्स के 2D और 3D मैप तैयार करने में महारत होनी चाहिए,तभी वो एक अच्छा कार्टून करैक्टर create कर पाता है।
गेम डिज़ाइनर -
किसी भी नए गेम की कल्पना गेम डिज़ाइनर ही करता है। कम्प्यूटर या मोबाइल गेम्स developing की शुरुआत गेम डिज़ाइनर करता है।
गेम डिज़ाइनर का कार्य गेम की मौलिक परिकल्पना का करना होता है। गेम किस तरह का होगा और किस पर आधारित होगा,यह सोचने और करने का काम गेम डिज़ाइनर का होता है।
गेम के कैरेक्टर्स क्या काम करेंगे और कैसे काम करेंगे ,यह कार्य गेम developer का होता है।
ग्रापिक और ऑडियो प्रोग्रामर -
ग्राफिक और ऑडियो के बिना कोई भी गेम अधूरा होता है।
इनका कार्य गेम की बैकग्राउंड साउंड और ग्राफिक तैयार करना होता है। गेम की खूबसूरती और उसकी रोचकता इनके कार्य पर डिपेंड होती है।
ग्राफिक प्रोग्रामर को C,C++,ओपन जीएल,3D पैकेज,विंडो प्रोग्रामिंग और डायरेक्ट एक्स की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। गेम में स्पेशल इफ़ेक्ट पैदा करने की जिम्मेदारी ग्राफिक प्रोग्रामर की है।
गेम developing में skills की बहुत आवश्यकता होती है। टीम वर्क भी बहुत मायने रखता है।
मोबाइल गेमिंग के क्षेत्र में उपलब्ध जॉब्स -
गेम डिज़ाइनर,गेम प्रोग्रामर,एनिमेटर,ऑडियो एंड ग्राफ़िक्स प्रोग्रामर,नेटवर्क प्रोग्रामर,गेम प्रोग्रामर जैसे जॉब्स मोबाइल गेमिंग के क्षेत्र में उपलब्ध है।
यह क्षेत्र बढ़ते हुए रोजगार का क्षेत्र है,जहाँ रोजगार की काफी संभावनाएं बड़ी है। परंतु यह क्षेत्र केवल उनके लिए है जो इसके लिए पैशन रखते है।
इन जॉब्स के लिए योग्यता का मापदंड बेहतर स्किल्स का होना होता है।आपकी डिग्री और डिप्लोमा उतना आपके लिए सफल सिद्ध नही होगा ,जितना आपकी स्किल्स होगी। देश मे कई ऐसे इंस्टिट्यूट है जो इस क्षेत्र का डिग्री,डिप्लोमा या सर्टिफिकेट देते है।
लेकिन इस क्षेत्र में सक्सेस के लिए आपका अनुभव और काबिलियत महत्वपूर्ण है।
No comments:
Post a Comment