Saturday, January 28, 2017

Success Story संदीप गजकस के बारे में - Know about Sandeep Gajakas In Hindi

sandeep gajakas idea

Success Story Of Sandeep Gajakas In Hindi -

नवयुवक Engineering करते है और एक बड़ी Company में जॉब करने की इच्छा रखते है। लेकिन हम जिस लड़के की बात कर रहे है उसने Engineering छोड़ दी और काम करने लगा बूट पोलिश (Boot Polish) का। जी हां हम सच कह रहे है।
काम बहुत छोटा है लेकिन इस नवयुवक को इस काम से एक पहचान मिली और आज वह नवयुवक लाखो कमा रहा है। इस नवयुवक का नाम है संदीप गजकस (Sandeep Gajakas)।
Sandeep ने देश का पहला जूता पोलिश और रिपेयरिंग का Business स्टार्ट किया है। आज इनकी कंपनी देश के 10 राज्यो में पहुच चुकी है। संदीप की इस कंपनी से कई नामी जूता बनाने वाली कंपनियां जुडी हुई है जैसे की Reebok , Adidas ,Nike और filla।

इंजीनियरिंग करने के बाद संदीप विदेश जाकर Job करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उसी वक्त 9/11 का आतंकवादी हमला हुआ जिसके बाद Sandeep ने विदेश जाने का मन छोड़ दिया और जूता पोलिश बिज़नेस करने का काम शुरू किया।
शुरू में संदीप के घरवाले उसके इस फैसले से सहमत नहीं थे। वो उसको जॉब करने के लिए कहते थे लेकिन संदीप को तो कुछ हटकर करने की थी। इसलिए चल पड़े Boot Police करने।
gajkas
संदीप ने इस बिज़नेस के लिए शुरू में 12000 रूपये लगाये। बाथरूम को वर्कशॉप बनाया और लग गए दोस्तों और रिस्तेदारो के बूट पोलिश करने।
धीरे धीरे उनका बिज़नेस चलने लग गया। कहते है ना की ईश्वर संघर्ष और मेहनत करने वालो का साथ देता है। इसी संघर्ष और मेहनत से उन्होंने आज सफलता पायी।

बकौल संदीप "मेने सबसे ज्यादा समय रीसर्च को दिया क्यों की में ऐसे इनोवेटिव आईडिया खोज रहा था जो जूतों को नया बना दे। इसलिए मैंने पहले रीसर्च में फैल होना सीखा और वो तरीके खोजे जो मुझे नही करने चाहिए थे।"
संदीप ने देश की पहली शू लॉन्ड्रिंग कंपनी (India's First Shoe Laundering Company) शुरू की। आज संदीप की मेहनत और विश्वास के साथ यह कंपनी करोड़ो के टर्नओवर पर पहुच गई है। आज इनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 2 करोड़ है।

For More Stories Like This ,Stay Connect With Us And Subscribe Now

1 comment: