दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जो बच्चपन में गाये चराया करते थे लेकिन आज वो दुनिया के सबसे बड़े डायमंड एक्सपोर्टर है दोस्तों हम बात करने जा रहे है "KIAH Diamond and Jewelry" के मालिक श्री गोविन्द भाई काकड़िया (Govind Bhai Kakadiya) की।
Inspirational Success Story Of Diamond King Govind Bhai Kakadiya In Hindi-
गोविन्द भाई गुजरात के एक छोटे से गॉव के रहने वाले थे। गोविन्द भाई के पिताजी किसान थे। गोविन्द भाई का मन पढ़ने में नही लगता था इसलिए गोविन्द भाई के पिताजी उन्हें गाये चराने के लिए भेजा करते थे। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सन 1968 में गोविन्द भाई शहर जाकर Diamonds की Polishing का काम करने लगे और दोस्तों तब गोविन्द भाई की उम्र सिर्फ 10 साल थी। उस समय गोविन्द भाई की तनख्वा सिर्फ 70 रुपये प्रति महीना थी और उसमे से भी वो 40 रुपये घर भिजवा दिया करते थे और मात्र 30 रुपये में पूरा महीना गुजारा करते थे। पैसो की कमी के कारण उनको सड़कों पर भी सोना पड़ता था।

Govind Bhai को नौकरी करना पसंद नही था इसलिए कुछ सालों के बाद एक छोटी सी किराये की जगह पर सिर्फ 2 मशीनों के साथ Diamonds की Polishing का काम शुरू कर दिया और कुछ ही समय में वह डायमंड्स की पॉलिशिंग के साथ साथ, डायमंड्स का व्यापार भी करने लगे थे लेकिन 3 साल बाद उन्हें अपने व्यापार में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ फिर भी गोविन्द भाई में हार नही मानी और कुछ ही समय में अपना सारा कर्ज उतार दिया, इसी की वजह से गोविन्द भाई की मार्केट में अच्छी पहचान बन गयी और लोग उन पर भरोसा करने लगे। कुछ सालों बाद Govind Bhai ने फिर से Diamonds का व्यापार करने की सोची।
गोविन्द भाई की ईमानदारी के कारण उन्हें मार्केट से लाखों रुपये के डायमंड्स उधार में मिलने लगे। कुछ ही समय में उन्होंने अपनी मेहनत और ईमादारी से इंटरनेशनल मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी और उनकी कंपनी "शीतल मैन्युफैक्चरिंग" को डायमंड एक्सपार्टर हाउसिंग का दर्जा मिला।
सन 2000 तक गोविन्द भाई की कंपनी 10 लाख डायमंड्स की Cutting और Polishing करने लगी थी और सन 2004 तक उनकी कंपनी का Turn over 770 करोड़ रुपए था।
आज गुजरात और मुंबई में शीतल मैन्युफैक्चरिंग की 12 फैक्ट्रीज है और यहाँ हर साल 12 लाख डायमंड्स की Cutting और Polishing होती है।
आज गोविन्द भाई की कंपनी दुनिया के सबसे बडी Cutting और Polishing कंपनी है।
दोस्तों आपको गोविन्द भाई की सफलता की कहानी केसी लगी,हमे जरुर बताइयेगा और हा दोस्तों इसको फेसबुक और ट्विटर पर शेयर जरुर करना ....
No comments:
Post a Comment