Sunday, January 22, 2017

नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन केसे करे ? How Can Registered A New Company? Process In Hindi

registered a company hindi

ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि उनका अपना कोई व्यवसाय Business होI यदि आप भी अपनी कोई कम्पनी Company बनाकर खुद का कारोबार या व्यवसाय शुरु करना चाहते हों तो  दोस्तों आज हम आपको बतायंगे के एक नई कंपनी Company कैसे शुरु करते है I

आइये इसकी प्रकिया जानते है - Process Of Company Registration In Hindi -
  • आजकल सभी तरह के रजिस्ट्रेशन registration की प्रकिया ऑनलाइन Online होने के कारण, अब नई कम्पनी Company बनाना पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो गया हैI
  • आमतौर पर नई कम्पनी Company के रजिस्ट्रेशन registration के लिये 14 से 21 दिन का समय लगता है बाकि ये आप पर और सरकार Government की द्वारा दी जाने वाली स्वीकृति पर निर्भर करता हैI 
  • आप कम्पनी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म Registration Form को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से जमा करा सकते हैI 
  • अगर आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Private limited Company बनाना चाहते है तो इसके लिये आप के पास कम से कम 2 (Director) और ज्यादा से ज्यादा 15 सदस्यों (Members) की टीम होने चाहिए I Company में कम से कम 2 शेयर होल्डर्स Share Holders होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 200 Share Holders हो सकते है I यह इजाजत Ministry Of Corporate Affairs (MCA) देता है I

कम्पनी के डायरेक्टर बनने की योग्यता

Qualification Of Become A Company Director In Hindi-

डायरेक्टर Director बनने के लिये एक ही नियम है की उसकी आयु कम से कम 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिएI जबकि इसमे योग्यता सम्बन्धी कोई नियम लागू नही है और ही कोई निवास स्थान या नागरिकता जैसा कोई नियम नही हैI इसलिए कोई भी व्यत्ति किसी भी प्राइवेट लिमिटेड Company का Director बन सकता हैचाहे वो एक विदेशी नागरिक ही क्यों न होंI

company process in hindi

कम्पनी शुरु करने के लिये कितने धन की आवश्यता होती है

How Much Capital Needed For Start A Company - Hindi

किसी भी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी Private limited company शुरु करने के लिये कैपिटल मनी कुछ भी हों सकती है आमतौर पर कम्पनी शुरु करने के लिए सरकार को फीस के तौर पर कम से कम 1 लाख शेयर के रूप में देना अनिवार्य है I ये शेयर Authorized कैपिटल फीस की तौर कम्पनी का रजिस्ट्रेशन करवाने के समय देना होता है कम्पनी रजिस्ट्रेशन के समय कैपिटल इन्वेस्टमेंट का कोई प्रूफ देना अनिवार्य नही है

जैसा की आप को पता है कम्पनी संचालन के लिये ऑफिस और वर्क स्पेस के जरुरत होती है I 
यह जगह कमर्शियल ,Industrial और रेजिडेंशियल एरिया में कही भी हों सकती है 

कंपनी रजिस्‍ट्रेशन के लिए अनिवार्य डाक्‍यूमेंट :- 

Document for A Company Registration Hindi

·        सभी डारयेक्‍टर्स का पहचान पत्र और पते (Address) का प्रमाण पत्र
·        भारतीय नागरिकों के लिए पैन कार्ड
·        जिस व्‍यक्ति के नाम से रजिस्‍ट्रेशन Registration कराया जाना है, उसका पहचान प्रमाण    पत्र Identity Card और चरित्र प्रमाण पत्र Character Certificate
·        जिस पते पर कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन कराया जाना है उसका प्रमाण पत्र Address       Certificate 
·        ऑफिस के पते का भी प्रमाण पत्र office Address Certificate 
·        यदि ऑफिस किराये पर है तो मकान मालिक की ओर से जारी किया गया नो ऑब्‍जेक्‍शन   सर्टिफिकेट NOC

कंपनी की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया - Company Registration Process Hindi -
कंपनी Company का Registration कराने के लिए सबसे पहले आपको फॉर्म आईएनसी-29 (Form INC-29) भरकर जरूरी Document के साथ रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज(Registrar Of Companies) के ऑफिस में जमा कराना होगा। यदि एमसीए (Ministry of Corporate Affairs) द्वारा रजिट्रेशन के लिए प्रस्‍तावित कंपनी के नाम को स्‍वीकार कर लिया जाता है तो वह इनकॉरपोरेशन जारी करेगा। अगर एमसीए नाम  को स्‍वीकार नहीं करता है तो आपको नया नाम देना होगा।
Stay Connect With Us For More Information About Company registration Process in India.

No comments:

Post a Comment