Bill Gates
Success Story Of Bill Gates In Hindi -
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हे बिल गेट्स Bil Gates के बारे में। जिन्होंने खुद की एक पहचान बनाई और दुनिया को एक पहचान दी। आज बिल गेट्स Bil Gates करोड़ो लोगो के प्रेणना स्रोत है। ये महान व्यक्ति उन शख्सियतों में से हे जिन्होंने बदलाव लाया। आज पूरी दुनिया उन्हें उनके किये गए कार्यो के लिए जानती है।
आप तो जानते ही हे की बिल गेट्स Bil Gates माइक्रोसॉफ्ट Microsoft कंपनी के संस्थापक है। ये एक सॉफ्टवेयर कंपनी है।
तो आइये बात करते हे बिल गेट्स के बचपन के बारे में - Know About Childhood Of Bil Gates In Hindi -
बिल गेट्स Bil Gates का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स William Henry Gates है। 28 October 1955 को वाशिंगटन Washington में इनका जन्म Birth हुआ था।
पिता का नाम विलियम एच गेट्स William H Gates था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल Lakeside School में हुई थी।
Read This - Motivational Success Story
बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटर Computer में रूचि थी। उनको Programming भाषाओ में भी रूचि थी। मात्र तेरह वर्ष की उम्र में बिल गेट्स Bil Gates ने पहला Program लिखा था। जिसका नाम Tic Tac Toe था। जो एक प्रकार का गेम Game था।
Career - Know About Bill Gates Career In Hindi -
मात्र 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने मित्र एलन Paul Allen के साथ मिलकर ट्राफ्त ओ डाटा Traft O Data नामक उपक्रम बनाया । जो इंटेल 8008 प्रोसेसर (Intel 8008 Processor) पर आधारित था जिसका उपयोग Traffic Counter बनाने में किया गया।
मात्र 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने मित्र एलन Paul Allen के साथ मिलकर ट्राफ्त ओ डाटा Traft O Data नामक उपक्रम बनाया । जो इंटेल 8008 प्रोसेसर (Intel 8008 Processor) पर आधारित था जिसका उपयोग Traffic Counter बनाने में किया गया।
1973 में बिल गेट्स स्कूल Pass Out हुए। इसके बाद उन्होंने हॉवर्ड कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन उन्होंने Graduation बीच में ही छोड़ दी थी l
इसके बाद इन्होंने इंटेल 8080 चिप (Intel 8080 Chip) बनाया। यह चिप उस समय के Personal कंप्यूटर Computer में चलने वाला चिप बना। इस समय बिल गेट्स Bil Gates को अहसास हुआ की उनको खुद की कंपनी बनानी चाहिए।
MITS नामक एक कंपनी ( जिसने उस समय माइक्रो Computer बनाया था ) के लिए बिल गेट्स ने Emulator बनाया था। यह मिनी Computer में कार्य करता था। MITS कम्पनी ने बिल गेट्स और उनके एक साथी को अल्बुकर्क Albukark नामक जगह पर काम करने की अनुमति दी। उन्होंने अपनी जोड़ी का नाम Mico - Soft रखा।
25 नवंबर 1975 को उन्होंने अपनी कंपनी का Registration करवाया। 1976 में Microsoft, MITS से अलग हो गया। इसके बाद इन्होंने अपना कार्यालय वाशिंगटन शिफ्ट कर लिया । उस समय की बड़ी कम्पनी IBM ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थीl
उन्होंने Microsoft से अपने पर्सनल कंप्यूटर के लिए बेसिक इंटरप्रेटर Interpreter बनाने का अनुरोध किया |
1981 में बिल गेट्स Bil Gates को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया जिसके बाद कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट Window का प्रथम संस्करण First Version पेश किया।
Family Of Bill Gates - 1994 में बिल गेट्स Bil Gates का विवाह फ्रांस France में रहने वाली मेलिंडा Melinda से हुआ। बिल गेट्स Bil Gates के मेलिंडा से तीन बच्चे हुए।
Bill gates Social Work - वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन Bill and Melinda Gates Foundation की स्थापना की थी। यह Foundation वर्ल्ड का सबसे बड़ा Foundation बना।
1981 में बिल गेट्स Bil Gates को कंपनी का चेयरमैन बनाया गया जिसके बाद कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट Window का प्रथम संस्करण First Version पेश किया।
Family Of Bill Gates - 1994 में बिल गेट्स Bil Gates का विवाह फ्रांस France में रहने वाली मेलिंडा Melinda से हुआ। बिल गेट्स Bil Gates के मेलिंडा से तीन बच्चे हुए।
Bill gates Social Work - वर्ष 2000 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन Bill and Melinda Gates Foundation की स्थापना की थी। यह Foundation वर्ल्ड का सबसे बड़ा Foundation बना।
इस Foundation ने कई social वर्क किये । जैसे की अल्पसंख्को के लिए,गरीबो के लिए Etc
वर्ष 2008 में बिल गेट्स Bil Gates ने माइक्रोसॉफ्ट Microsoft के दैनिक कामकाज से खुद को अलग कर लिया और फाउंडेशन को पूरा वक्त दे दिया लेकिन वे माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और चेयरमैन बने रहे।
वर्ष 2008 में बिल गेट्स Bil Gates ने माइक्रोसॉफ्ट Microsoft के दैनिक कामकाज से खुद को अलग कर लिया और फाउंडेशन को पूरा वक्त दे दिया लेकिन वे माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और चेयरमैन बने रहे।
Bill gates Microsoft Company Achievement - In Hindi
Microsoft ने Personal कंप्यूटर के कई सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software बनाये जिसमे से विंडो Xp ,विंडो 7 प्रमुख रहे। इसके अलावा भी विंडो 8 , विंडो 10 भी कंपनी के प्रमुख सिस्टम सॉफ्टवेर रहे। ये सिस्टम सॉफ्टवेयर बहुत ज्यादा ऊपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर है।
आपको पता है कि बचपन में उन्होंने अपने Teacher से कहा था कि वो 30 की उम्र तक करोड़पति बन जायेंगे और 31 की उम्र तक करोड़पति बन चुके थे।
Billionaire Bill gates -
फोर्ब्स Forbes Magazine की दुनिया सबसे अमीर लोगो की सूची में लगातार 11 वर्षो तक नंबर 1 की Position पर रहे।
बिल गेट्स ने दो बुक्स लिखी Bill gates Write Two Books In His Life
पहली The Road Ahead और दूसरी Business @ Speed of Thought
Microsoft वर्ल्ड की नंबर 1 सॉफ्टवेर कंपनी है।
Source - This above information collect from Books on Bill Gates and By Knowledge.
For Any Query,Please Contact Us...
Dosto आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट जरुर करे और हा subscribe करना मत भूलना ....
Dosto आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट जरुर करे और हा subscribe करना मत भूलना ....
No comments:
Post a Comment